Mar 27 2023 / 3:26 AM

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू-राबड़ी समेत बेटी को मिली जमानत

Spread the love

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी मामले में बिहार से पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को कोर्ट से राहत मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। इससे पहले लालू प्रसाद व्हीलेचयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी कोर्ट पहुंची।

कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। बता दें कि सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के आरोपों पर मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 6 मार्च को राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर 3 घंटे तक पूछताछ की थी।

उसके बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से भी दिल्ली में पूछताछ की गई थी। इस मामले में ही 10 मार्च को ईडी ने लालू यादव व उनके परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 27 फरवरी को लालू की बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

लालू यादव का परिवार जिस मामले में फंसा हुआ है वो 14 साल पुराना मामला है। ये मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री होते हुए लोगों को नौकरी दिलाई। लालू यादव पर लगे आरोपों के तहत उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम करवाई। अब इसी मामले में बीते साल सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

Chhattisgarh