पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भरा, बोले- लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की

Apr 4, 2024 - 16:09
 0  12
पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भरा, बोले- लोगों ने मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया से टिकट दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। मैं इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। देश में युवाओं और देश की अर्थव्यवस्था पर बात होनी चाहिए।

पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है लेकिन निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है, सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया, मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा कि, आज पहली बार, न कोई संगठन है, न धर्म, न जाति, बस इंसानियत है। मैंने कोई गलती नहीं की, कोई अपराध नहीं। मैं हर मुश्किल में सबके साथ खड़ा रहा, जो जिंदगी बची है उसमें भ्रष्टाचार से लड़ने और सीमांचल और पूर्णिया के विकास के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।

पप्पू यादव के नामांकन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन को जो भी सीट मिली है उस पर पार्टी नेतृत्व ने मुहर लगाई है। औरंगाबाद जैसी सीट हम लोगों को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि वहां से निखिल कुमार उम्मीदवार थे, लेकिन उनको नामांकन नहीं किया। महागठबंधन के बाद किसी को भी नामांकन करने की इजाजत नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow