मेरठ में बोले पीएम मोदी- बेईमानों ने जो भी धन लूटा, मैं गरीबों को लौटाऊंगा 

Mar 31, 2024 - 18:24
 0  13
मेरठ में बोले पीएम मोदी- बेईमानों ने जो भी धन लूटा, मैं गरीबों को लौटाऊंगा 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से एक जोरदार रैली के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जी जैसे महान सपूत दिए हैं। 

हमारी सरकार को उन्हें 'भारत रत्न' देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव... विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है। बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों (विपक्ष) ने मिलकर एक 'इंडी गठबंधन' बनाया है। इन्हें लगता है कि मोदी इन लोगों से डर जाएगा, लेकिन इन्हें नहीं पता है कि मेरे लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पा रही है। इसी वजह से बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। पीएम ने कहा कि इन बेईमानों ने जो भी धन लूटा हुआ है, उन्हें मैं गरीबों को लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आप सभी ने विकास का ट्रेलर देखा है। ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश को बनाने के लिए है।

बता दें कि मेरठ में आयोजित हुई इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के साथ एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के संजय निषाद शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow