लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Apr 3, 2024 - 18:48
 0  12
लोकसभा चुनाव: बसपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मदीवारों की तीसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। बता दें कि इस तीसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं। जिसमें राजधानी लखनऊ से सरवर मलिक, कन्नौज में इमरान बिन जफर और मथुरा से सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मथुरा से कमलकांत उपमन्यु का टिकट काटकर बसपा ने सुरेश सिंह को टिकट दिया है।

बसपा ने इससे पहले 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने अब तक कुल 36 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। 36 प्रत्याशियों में 9 मुस्लिम समाज के उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले बीएसपी ने एक दिन में दो सूची जारी की थी। इसके अलावा बीएसपी ने अपने दो सिटिंग सांसदों का टिकट बदल दिया है। बिजनौर से मलूक नागर का टिकट काटकर बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि नगीना सीट के सांसद गिरीश चंद्र जाटव के बदले में सुरेंद्र पाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था।

इन उम्मीदवारों को मिला मौका

नन्दकिशोर पुंडी
श्हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय
सुरेश सिंह
डा. गुलशन देव शाक्य
अंशय कालरा रॉकीजी
अशोक कुमार पाण्डेय
राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान
सरवर मलिक
इमरान बिन जफर
शुभ नारायण
डा. इन्दू चौधरी
मनीष त्रिपाठी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow