लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

Mar 22, 2024 - 16:37
 0  18
लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पुडुचेरी की एक सीट और तमिलनाडु की 15 सीटों के लिए उम्मीदवार शामिल हैं। इस लिस्ट में पुडुचेरी से बीजेपी ने ए.नमस्सिवयम को टिकट दिया है। जबकि तमिलनाडु की तिरुवल्लूर (एससी) वी बालाघानापैथि को उम्मीदवार बनाया है।

तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें बीजेपी ने पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) गठबंधन को 10 सीटें आवंटित की हैं। नतीजतन, राज्य की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी बाकी है। इसके अलावा, गुरुवार को भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए तेजू निर्वाचन क्षेत्र से मोहेश चाय को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

तिरुवल्लुर- पी.वी. बालगणपति
चेन्नई उत्तर- आर.सी. पॉल कनगराज
तिरुवन्नामलाई- ए. अश्वथमन
नमक्कल- के.पी. रामलिंगम
तिरुप्पुर- ए.पी. मुरुगानंदम
पोल्लाची- के. वसंतराजन
करूर- वि.वि. सेंथलीनाथन
चिदम्बरम- पी. कार्थियायिनी
नागपट्टिनम- एस.जी.एम. रमेश
तंजावुर- एम. मुरुगानंदम
शिवगंगा- देवनाथन यादव
मदुरै- राम श्रीनिवासन
विरुधुनगर- राधिका सरथकुमार
तेनकासी- बी. जॉन पांडियन
पुडुचेरी- ए. नमस्सिवयम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow