बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Mar 22, 2024 - 19:15
 0  20
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 190 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 72,831 अंक और निफ्टी 84.80 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 22,096 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 178 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 46,863 अंक पर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में भी तेजी का ट्रेंड देखने को मिला है। 

एनएसई पर चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 96 अंक या 0.64 प्रतिशत 15,056.75 अंक और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 279 अंक या 0.59 प्रतिशत 47,312 अंक बढ़कर हरे निशान में बंद हुआ। आज ऑटो, पीएसयू, फाइनेंस, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा शेयरों में बढ़त देखी गई है। 

सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, सनफार्मा, टाइटन, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईटीआई बैंक, पावर ग्रिड, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एसबीआई, रिलायंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow