गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

May 29, 2024 - 23:11
 0  44
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 183.45 अंक टूटकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान बाजार में वित्तीय और आईटी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दिखी। घरेलू स्तर पर लोकसभा चुनावा परिणामों और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती पर कायम अनश्चितता के कारण भी बाजार कमजोर हुआ।

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई पर लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप 1.83 लाख करोड़ रुपये घटकर 415.09 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 1.65% तक फिस गए। वहीं, निफ्टी आईटी, निजी बैंक और ऑयल व गैस सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow