छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

मेगा हेल्थ कैंप–2025 : निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को मिला बड़ा संबल: मंत्री श्रीमती राजवाड़े….

रायपुर: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप–2025 ने जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सशक्त और संवेदनशील पहल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शिविर में सहभागिता करते हुए इसकी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और नागरिकों से संवाद किया।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए चिकित्सा स्टॉलों का अवलोकन किया तथा उपचार हेतु आए लोगों से बातचीत कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर निःशुल्क जांच, उपचार और विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराना शासन की जनहितकारी सोच को दर्शाता है। ऐसे शिविर विशेष रूप से गरीब, श्रमिक एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं।

मेगा हेल्थ कैंप–2025 : निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से आमजन को मिला बड़ा संबल: मंत्री श्रीमती राजवाड़े

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया और कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है।

मेगा हेल्थ कैंप–2025 का आयोजन 18 से 22 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सामान्य एवं गंभीर रोगों की जांच, परामर्श तथा आवश्यक दवाइयों की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जा रही है, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आयोजकों एवं चिकित्सा दल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे इस मेगा हेल्थ कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनें।

Related Articles

Back to top button