नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री, हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

May 20, 2024 - 21:51
 0  30
नहीं रहे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री, हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत

तेहरान। हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन होने की खबर है। उनके साथ हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान भी थे। अब्दुल्लाहियान का भी निधन हो गया है। अजरबैजान जाते वक्त ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर जोल्फा में क्रैश हो गया था। ये ईरान का पहाड़ी इलाका है और हादसे के वक्त यहां काफी कोहरा था। 

बताया जा रहा है कि कई घंटे की मशक्कत के बाद राहत और बचाव कर्मी जब तक हादसे की जगह पहुंचे, वहां हेलीकॉप्टर का जला मलबा मिला। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान के अलावा हेलीकॉप्टर में अन्य लोग भी थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया है। मोदी ने कहा है कि भारत और ईरान के संबंधों को मजबूत करने में इब्राहिम रईसी का बड़ा योगदान रहा।

इब्राहिम रईसी के निधन के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबार को सत्ता की कमान मिली है। वो अगले राष्ट्रपति चुनाव तक ईरान का कामकाज देखेंगे। इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के साथ 2 और हेलीकॉप्टरों ने भी उड़ान भरी थी। ये दोनों हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गए थे। जबकि, ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का पता नहीं चल रहा था। कोहरा होने के कारण पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को तलाशने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में तुर्की के भेजे ड्रोन के जरिए जलते हेलीकॉप्टर को देखा जा सका और फिर बचावकर्मी बड़ी मुश्किल से हादसे की जगह पहुंच सके। 

इब्राहिम रईसी की उम्र 63 साल थी। माना जाता था कि ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के बाद वो ही अगले अयातुल्लाह होंगे। इब्राहिम रईसी को कट्टरपंथी माना जाता था। वो 2017 में राष्ट्रपति का चुनाव हारे, लेकिन 2021 में चुन लिए गए थे। उनकी पत्नी का नाम जमीला अलमुलहुदा है। इब्राहिम रईसी की दो बेटियां हैं। ईरान में इस्लामी क्रांति के बाद इब्राहिम रईसी को तेहरान में उप अभियोजक के तौर पर नियुक्त किया गया था। जिस दौरान उनपर तमाम लोगों को मौत की सजा देने का भी आरोप लगा था।

साल 1989 में ईरान के तत्कालीन सुप्रीम नेता अयातुल्लाह रुहोल्ला खुमैनी के निधन के बाद उनको तेहरान का अभियोजक बनाया गया था। खामनेई के सुप्रीम नेता रहते इब्राहिम रईसी ईरान की सियासत में लगातार आगे बढ़ते रहे। उनको 2016 में सबसे बड़े धार्मिक स्थल आस्तान कुद्स रजावी का प्रमुख बनाया गया। अमेरिका, इजरायल से इब्राहिम रईसी लगातार टक्कर लेते रहे। उनके शासन में पिछले साल हिजाब विरोधी प्रदर्शन भी जमकर हुए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow