आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

Sep 20, 2024 - 16:39
 0  15
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

दो मामलों में पौने 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध विदेशी मदिरा जप्त- एक चार पहिया वाहन भी किया गया जप्त

इंदौर। इंदौर में शराब का अवैध रूप से क्रय-विक्रय, परिवहन तथा भंडारण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में विगत दिवस दो मामलों में पौने 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध विदेशी मदिरा जप्त की गई तथा एक चार पहिया वाहन भी जप्त किया गया।

सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी राहुल पिता मानसिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खुरदा थाना मानपुर तहसील महू इन्दौर की किराना दुकान की तलाशी ली गई। इस दौरान 30 नग केन बोल्ट बियर (500 एम.एल.), 60 नग गोआ व्हिस्की के पाव (180 एम.एल.), 60 नग लन्दन प्राइड व्हिस्की पाव (180 एम.एल.), 50 नग मेकडोवेल रम पाव (180 एम.एल.) एवं 50 नग मेकडोवेल व्हिस्की (180 एम.एल.) कुल 54.6 बल्क लीटर अवैध मदिरा कीमत 40 हजारर 950 जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। एक अन्य प्रकरण में उमेश पिता बालू निवासी कनेरिया थाना मानपुर तहसील महू इन्दौर के मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। उसका वाहन पजीयन क्रमांक एम.पी.09 एस.सी.9093 की पिछली सीट पर रखी 05 पेटी बोल्ट बियर एवं 56 बियर पेक खुली बियर कुल नग 176 (500 एम.एल.) दो खुली पेटियों में, 07 नग (180 एम.एल.) गोआ व्हिस्की, 04 नग (180 एम.एल.) मेकडोवेल रम तथा 14 नग (180 एम.एल.) लंदन प्राइड व्हिस्की अवैध मदिरा जप्त की गई। प्रकरण में महेन्द्रा एसयूवी- 500 पंजीयन क्रमांक एम.पी.- 09 एस.सी.- 9093 जप्त की गई। उक्त प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत कायम किया गया है। दोनों प्रकरणों मे विवेचना जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow