Breaking News

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से हुए बाहर, सचिन यादव चमके

नई दिल्ली। टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जैवलिन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। भारत को करारा झटका लगा है। उनके स्टार एथलीट प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वह खिताब बचाने में नाकाम साबित हुए। उनके साथ-साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम भी वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए।

भारत के ही एक अन्य जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव अंतिम राउंड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। सचिन यादव फाइनल की सबसे बड़ी खोज रहे हैं और वह चौथे स्थान पर रहे हैं।

भारत के गोल्डय बॉय नीरज चोपड़ा जिनपर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सबकी नजरें थीं, वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। टोक्यो में चल रहे चैंपियनशिप में 27 वर्षीय एथलीट का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इवेंट के दौरान नीरज खुद से ही काफी निराश नजर आए। उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का फेंका। वह चौथा राउंड यानि टॉप-8 तक पहुंचने में कामयाब रहे। हालांकि पांचवें व आखिरी राउंड टॉप-6 में जाने से नीरज चोपड़ा चूक गए।

पिछली बार के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन नीरज चोपड़ा टोक्यो में अपना खिताब बचाने में नाकाम रहे। भारतीय एथलीट चौथे राउंड से बाहर हो गए। वह टॉप-6 में भी जगह बनाने में विफल रहे। बता दें कि नीरज ने 2023 में बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था। इस इवेंट के दौरान नीरज ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को परास्त किया था। जिनके नाम सिल्वर मेडल आया था।

जैवलिन थ्रोअर सचिन यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर दूर भाला फेंक सबका ध्यान आकर्षित किया। 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने अपने ही हमवतन नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए टॉप-6 में अपना स्थान सुनिश्चित किया। सचिन ने ये इवेंट चौथे स्थान पर समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button