धार में बोले पीएम मोदी- हर दुकान पर स्वदेशी का बोर्ड लगाएं, जो भी खरीदें देश में बना हो

धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को मध्य प्रदेश के धार पहुंचे, जहां उन्होंने देश के पहले पीएम मित्र पार्क समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच पर उनका स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसकी नींव स्वदेशी से ही मजबूत होगी। उन्होंने अपील की कि देशवासी जो भी खरीदें, वह भारत में बना होना चाहिए। उसमें हिंदुस्तानी के पसीने की महक और देश की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। जब हम देश में बने सामान को खरीदते हैं तो पैसा देश में ही रहता है और उसी से सड़कें बनती हैं, योजनाएं चलती हैं और रोजगार पैदा होते हैं। पीएम मोदी ने घोषणा की कि 22 सितंबर से यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी और स्वदेशी को लेकर अभियान चलेगा। हर दुकान पर बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर स्वदेशी सामानों की जानकारी लिखी होगी।
पीएम मोदी ने धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह आहिल्या बाई होल्कर की परंपरा को आगे बढ़ाने वाला कदम है। यहां कपास की खेती से लेकर कताई, बुनाई, डिजाइन और निर्यात तक का काम होगा। फार्म से फॉरेन तक की कड़ी बन रही है और धार अब वैश्विक बाजार में नई पहचान बनाएगा।
उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा उनके जीवन का उद्देश्य है और सरकार ने 11 साल के प्रयासों से 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पीएम मोदी ने बताया कि मुफ्त राशन योजना दुनिया को हैरान कर रही है, पीएम आवास योजना के तहत अधिकांश घर महिलाओं के नाम पर बने हैं और मुद्रा योजना के जरिए करोड़ों बहनों ने अपना व्यापार शुरू किया है। सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है जिसमें अब तक दो करोड़ बहनें जुड़ चुकी हैं।
उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा की और कहा कि सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग मध्यप्रदेश से ही शुरू हुई थी और अब तक पांच करोड़ से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। आज एक करोड़वां कार्ड भी यहीं दिया गया। मोदी ने कहा कि मातृ वंदन योजना के तहत अब तक 19 हजार करोड़ रुपये माताओं को दिए जा चुके हैं। माताओं-बहनों से आग्रह किया गया कि वे जांच शिविरों में जाएं और मुफ्त जांच और दवा का लाभ लें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्यप्रदेश से होना सौभाग्य की बात है। इससे टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने नारी शक्ति को राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार बताते हुए कहा कि जब मां स्वस्थ रहती है तो परिवार और समाज मजबूत होता है। यही कारण है कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकसित भारत के चार स्तंभ गिनाए- नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन असर पूरे भारत पर होगा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि हमारे जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को घुटनों पर ला दिया है। यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं, बल्कि दुश्मन को घर में घुसकर मारता है।