Breaking News

इंदौर एयरपोर्ट रोड पर बड़ा हादसा, भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, 8 से 10 लोगों के मरने की आशंका

इंदौर। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ है। जिसमें 8 से 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने 2 की मौत की पुष्टि कर दी है। हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर जमा हुई गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ट्रक एक किमी तक लोगों को घसीटता हुआ गया है। ट्रक की चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आ गए।

घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 8 से 10 लोगों की मौत हुई है।

ट्रक का नंबर MP09 ZP 4069 है। ट्रक खाली था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद भी बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

 

Related Articles

Back to top button