
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा के विशेष प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा बलौदाबाजार जिले के नयापारा से सकरी सतभाँवा, बलौदाबाजार रिसदा बाईपास मार्ग और पुल-पुलिया के निर्माण कार्य तथा जिले के रिसदा-हथबंद-सिमगा के 48.60 किलोमीटर के डामर मजबूतीकरण कार्य के लिए 78.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से ग्रामीण अंचलों का सड़क संपर्क बेहतर होगा, जिससे व्यापार, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों के आवागमन में भी सुविधा होगी और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले के नयापारा से सकरी सतभांवा 5.8 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ 82 लाख 58 हजार रूपए तथा बलौदाबाजार के रिसदा-हथबंद-सिमगा 48.60 किलोमीटर सड़क के डामर मजबूतीकरण के लिए 49 करोड़ 17 लाख 83 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह बलौदाबाजार जिले के ही रिसदा बाईपास मार्ग 7 किलोमीटर के लिए 20 करोड़ 98 लाख 57 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इस सड़क निर्माण कार्य में पुल एवं पुलिया का निर्माण भी शामिल होगा। पूरी परियोजना को उच्च तकनीकी मानकों के अनुसार समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय में कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा निर्माण एजेंसी पर दायित्व तय किया जाएगा। यदि किसी कारणवश कार्य में विलंब होता है, तो विभागीय नियमों के अनुसार ही समय-वृद्धि दी जाएगी। निर्माण के दौरान पर्यावरणीय मानकों, तकनीकी विनिर्देशों और सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।