Breaking News

पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राज्यसभा के लिए चार हस्तियों को मनोनीत किया। इनमें पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, मुंबई हमले में आतंकी कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम, केरल बीजेपी के नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर इन चारों हस्थियों बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार रात एक अधिसूचना जारी की। जिसके आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1) (क) के खंड (3) द्वारा प्राप्त अपनी शक्तियों के तहत राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम के अलावा केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर का नाम भी शामिल है।

इनके अलावा राष्ट्रपति ने भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन को भी राज्यसभा के लिए नामित किया है। बता दें कि चारों सदस्यों के नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों के सेवानिवृत्ति होने के बाद खाली हुई सीटों के लिए किया गया है।

सबसे पहले पीएम मोदी ने उज्जवल निकम को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, उज्जवल निकम का विधायी क्षेत्र और संविधान के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है। वह न केवल एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय की प्राप्ति के लिए भी अग्रणी रहे हैं। उनका नामांकन राज्यसभा में उनके उत्कृष्ट कार्य का सम्मान है।

पीएम मोदी ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को भी राज्यसभा में नामित होने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने पोस्ट में उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह एक श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ और रणनीतिक विचारक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने भारत की विदेश नीति में उनके योगदान ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। पीएम ने कहा कि उनका नामांकन राज्यसभा में भारत की विदेश नीति के दृष्टिकोण को और समृद्ध करेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button