बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल, दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता, 2-0 से सीरीज को किया क्लीन स्वीप

Sep 3, 2024 - 17:47
 0  48
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चटाई धूल, दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता, 2-0 से सीरीज को किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ बंग्लादेश की टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर इतिहास रच दिया। दरअसल, पाकिस्तान को उनके घर पर ही बुरी तरह हारने का काम अब तक बड़ी टीमें किया करती थी, लेकिन आज बांग्लादेश जैसे छोटी टीम ने भी पाकिस्तान को बुरी तरह से धो डाला। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने कभी भी पकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच या सीरीज नहीं जीत सका था।

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका। पाकिस्तान की टीम दूसरे दिन पारी में 274 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें सैम अयूब, शान मसूद, और आगा सलमान ने अर्धशतक लगाए। इसके बाद बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तानी टीम को दूसरी पारी में बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 172 रन पर समेट दिया। इस दौरान सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। हसन महमूद ने 5, नाहिद राणा ने 4, और तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया। बांग्लादेश ने 185 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow