breaking news

वाराणसी: पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी





वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए।

पीएम मोदी ने को वाराणसी से नई दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक भगवा वंदे भारत ट्रेन होगी, जो कि पहले के मुकाबले कई सारी नई खासियत से लैस है। पीएम मोदी ने इसके साथ एक दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और दो लंबी दूरी की मालगाड़ियों को भी लॉन्च किया है।

इन दोनों शहरों के बीच अब दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है। हालांकि आज इनॉगुरल ट्रेन रवाना हुई है लेकिन 20 दिसंबर 2023 से यह आम पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगी। इससे पैसेंजर्स को काफी सुविधा होने वाली है। उत्तर रेलवे का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली के बीच एक निर्बाध और तीव्र कनेक्टिविटी का मजबूत स्तंभ बनेगी।

Share With