breaking news

आज कर्नाटक सीएम पर फैसले का दिन, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी





नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम को लेकर दिल्ली में पिछले चार दिन से मंथन जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर पर ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं। लेकिन कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है।

उधर, सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे सिद्धारमैया आज राहुल गांधी से 11.30 बजे मुलाकात करेंगे। तो वहीं दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार 12 बजे राहुल से मिलने पहुंचेंगे। उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। कर्नाटक में जीत हासिल करने वाले कुछ कांग्रेसी विधायक मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम पद के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात की है। अब खड़गे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सलाह लेंगे।

कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती हैं। शिवकुमार ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष कर्नाटक चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रखी थी। ऐसे में वो कांग्रेस की कर्नाटक जीत का सेहरा पहन चुके हैं। वहीं, सिद्धारामैया अपने चुनावी क्षेत्र में ही ज्यादातर एक्टिव रहे। ऐसे में अब शिवकुमार उनको बड़ी चुनौती दे रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा आज शाम तक बेंगलुरु में हो सकती है।

Share With