breaking news

राजस्थान: भजनलाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया और बैरवा बने डिप्टी सीएम





जयपुर। राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल गया। भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है। वहीं, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इनके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भी शपथ समारोह में हिस्सा लिया है।

बता दें कि राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है। शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थडे सेलिब्रेट किया। आज सुबह वह परिवार के साथ गोविंद देवीजी मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया है। वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया है।

गौरतलब है कि भजनलाल जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनकी बीजेपी संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। वे तीन बार प्रदेश के महामंत्री रहे चुके हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से भजनलाल संगठन में काफी सक्रिय हैं। राजस्थान में होने वाले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के लगभग हर कार्यक्रम में भजनलाल मौजूद रहते हैं।

Share With