breaking news

राजस्थान: भजन लाल शर्मा नए मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बनाए गए डिप्टी सीएम





जयपुर। राजस्थान के सीएम के नाम का सस्पेंस खत्म हो चुका है। लगातार हो रहे मंथन पर अब विराम लग गया है। इस बार बीजेपी ने फिर से चौंकाते हुए सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा का नाम फाइनल कर दिया है। भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और ब्राह्मण समाज से आते हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बनकर आए हैं।

विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई है। भजन लाल सांगानेर से विधायक हैं। इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। वहीं, वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।

भजन लाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान ईकाई के प्रदेश महामंत्री का पद भी संभाल रहे थे। भरतपुर से ताल्लुक रखने वाले 56 वर्षीय भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। खास बात ये है कि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में वह पहली बार विधायक बने हैं। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है।

Share With