breaking news

लक्षद्वीप के समुद्र किनारे कुर्सी पर बैठे दिखाई दिये पीएम मोदी, स्नॉर्कलिंग का भी उठाया लुत्फ





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप की दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप की शानदार तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में होना चाहिए।

अपने लक्षद्वीप दौरे के दौरान पीएम मोदी ने स्नॉर्कलिंग करते दिखे। साथ ही उन्होंने स्नॉर्कलिंग कर अनुभव कैसा रहा ये भी लोगों को बताया। इसके अलावा पीएम मोदी सुबह-सुबह समुद्र किनारे मॉर्निग वॉक भी की। वो समुद्र किनारे एकांत में कुर्सी में बैठे भी दिखाई दिए।

पीएम मोदी ने पोस्ट कर कहा, मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया। यह बहुत ही आनंदमय अनुभव था। उन्होंने प्राचीन समुद्रतटों के साथ सुबह की सैर का भी लुत्फ उठाया। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की सुंदरता का उल्लेख करते हुए कहा, प्राकृतिक सुंदरता के अलावा लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी।

पीएम मोदी ने बताया कि लक्षद्वीप की प्राकृतिक सुंदरता ने उनके अंदर ऊर्जा भर दी है। अब वह 140 करोड़ भारतवासियों के कल्याण के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।

Share With