breaking news

पीएम मोदी ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात, कहा- इस अभियान से लोगों में आत्मविश्वास पैदा हुआ





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने महिला किसान की बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ भी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हमने इस गाड़ी का नाम रखा था ‘विकास रथ’, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आपको मोदी पर इतना विश्वास है। मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको दी हुई सभी गारंटियों को मैं पूरा करूंगा।

बता दें कि इस अभियान को 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत अबतक 1.5 लाख से अधिक गांवों को कवल किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत 15 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल देश में सकारात्मक माहौल बना है, बल्कि लोगों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है। बता दें कि मार्च 2024 तक देश में जनऔषधि केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 25 हजार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान महिला किसान ड्रोन केंद्र का उद्घाटन किया। इसका लक्ष्य खेती कर रही महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर करना है। साथ ही इसका उद्देश्य महिला किसानों को फसल की निगरानी, कीट नियंत्रण, मिट्टी परीक्षण और सिंचाई जैसी सुविधाओं से लैस करना है। सरकार के मुताबिक इस योजना से महिला किसानों के आय में वृद्धि होगी। साथ ही महिलाएं इससे आत्मनिर्भर बनेंगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारत संकल्प यात्रा और जन औषधि केंद्रों के लाभार्थियों से बात की और उनसे राय भी ली।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने महिलों को ड्रोन प्रशिक्षण देने के बारे में भी बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि, मैंने ग्रामीण बहनों को ड्रोन दीदी बनाने की लाल किले से घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में ही गांव की बहनों ने ड्रोन उड़ाना सीख लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे लिए ड्रोन दीदी को नमन करने का कार्यक्रम है। इसलिए मैं इस कार्यक्रम को ‘नमो ड्रोन दीदी’ नाम देता हूं।

Share With