breaking news

पीएम मोदी ने उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह भेजी चादर





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने यह मुलाकात अपने आवास पर की है। साथ ही उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भी भेजी है। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी है। उन्होंने इस मुलाकात की फोटो भी शेयर की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।

इस मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर तथा कुछ अन्य लोग मौजूद थे।

Share With