breaking news

पीएम मोदी ने सांसदों के साथ किया लंच, सुनाया पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर जाने का किस्सा





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन की कैंटीन में विभिन्न पार्टियों के सांसदों के साथ लंच किया। लंच से पहले पीएमओ की ओर से इन 8 सांसदों के पास फोन गया था कि पीएम आपसे मिलना चाहते हैं। पीएमओ से आए फोन के बाद आठों सांसद पीएम दफ्तर पहुंचे, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि उनको क्यों बुलाया गया है?

इस दौरान इन सांसदों से पीएम मोदी ने कहा कि चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं। इसके बाद पीएम मोदी और सांसदों ने कैंटीन में शाकाहारी व्यंजन और रागी के लड्डुओं का भोजन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर जाने का किस्सा भी सुनाया।

पीएम मोदी ने अपने पाकिस्तान दौरे का जिक्र किया और बताया कि वह दोपहर 2 बजे तक संसद में थे और फिर अफगानिस्तान के लिए रवाना हो गए। एसपीजी द्वारा इसके खिलाफ सलाह दिए जाने के बावजूद, उन्होंने वापस लौटते समय पाकिस्तान में रुकने का फैसला किया। पीएम मोदी ने बताया कि एसपीजी की सलाह के बाद भी उन्होंने नवाज शरीफ को फोन करके पूछा कि क्या वह उन्हें रिसीव करेंगे और पुष्टि होने पर वह पाकिस्तान जाने के लिए रवाना हुए।

गौरतलब है कि, पीएम मोदी के साथ सांसद करीब एक घंटे तक कैंटीन में रहे। इस दौरान उन्होंने सांसदों से उनके अनुभवों के बारे में जाना, जिसपर सबने अपने निजी अनुभव और सुझावों को पीएम मोदी के साथा साझा किया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान देश की राजनीतिक स्थितियों पर भी जमकर चर्चाओं का दौर चला।

Share With