breaking news

पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों को दी 15700 करोड़ की सौगात, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन





नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामनगरी को 15,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। यहां पर पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नए स्वरूप में तैयार हुए अयोध्या धाम स्टेशन के अलावा वंदे भारत और अमृत भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे। इनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 10:50 पर अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु, मंगलुरु-मडगांव, जालना-मुंबई और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दो अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ हरी झंडी दिखाई दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया।

पीएम मोदी आज अयोध्या पहुंचे, इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी किया। इस रोड शो के दौरान ही प्रधानमंत्री के काफिले के बीच से एंबुलेंस को जाने की जगह दी गई। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

Share With