breaking news

देश में 24 घंटों में आए 400 से ज्यादा नए केस, 3 लोगों की मौत





नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा है। लगातार इसके मरीज मिल रहे हैं। कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जबकि देशभर में इस दौरान कोविड 19 के 412 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि 293 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4170 पहुंच गई है।

वहीं, दक्षिण के ही राज्य केरल में कोरोना यानी कोविड बड़ा रूप लेता दिख रहा है। केरल में सोमवार को कोरोना के 115 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, केरल में किसी की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही केरल में कोविड के सक्रिय मरीजों की तादाद 1749 पहुंच गई है।

कर्नाटक सरकार ने बताया कि सोमवार को राज्य में जेएन.1 वैरिएंट के 34 नए मरीज मिले। 3 मरीजों ने कर्नाटक में दम भी तोड़ा है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जेएन.1 वैरिएंट के नए मरीजों में से 20 बेंगलुरु में ही मिले हैं। इसके अलावा मैसुरु में 4, मांड्या में 3 और रामनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर और कोडागु में 1-1 मरीज मिला है।

Share With