breaking news

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर 200 करोड़ मिलने पर बोले पीएम मोदी- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी ये मोदी की गारंटी है





नई दिल्ली। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ है। आयकर विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। कांग्रेस नेता के यहां इतनी बड़ी संख्या में कैश बरामदी की खबर से देश में सियासी बवाल खड़ा हो गया। भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता के यहां बरामद हुए कई सौ करोड़ कैश को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’

कांग्रेस सांसद धीरज साहू की कंपनी के ओडिशा स्थित कार्यालय पर छापेमारी के दौरान करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि कैश से भरी आलमारियों को देखकर आयकर विभाग के अधिकारी हैरान रह गए। मालूम हो कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) की पार्टनरशिप फर्म है।

बता दें कि झारखंड के लोहरदगा निवासी धीरज साहू की गिनती कांग्रेस के पुराने नेताओं में होती है। साल 1977 में छात्र नेता के रूप में अपने राजनीति करियर की शुरूआत करने वाले धीरज साहू कांग्रेस की ओर से तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं। साहू झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

Share With