breaking news

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11





नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है। शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। अब सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा, तीसरा मैच जीतने पर भारतीय टीम सीरीज में अजेय 3-0 की बढ़त ले लेगी। बीते तीन वर्षों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की दो टी-20 सीरीज 2-1 के अंतर से जीती हैं।

पहले टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया तो वहीं दूसरे मैच में 44 रन से जीत हासिल की. आगामी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है, शार्दुल ठाकुर के औसत प्रदर्शन को देखते हुए मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है।

वनडे विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बीते नौ सप्ताह से ये क्रिकेटर भारत में हैं और उन पर थकान हावी दिखाई दे रही है। विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के पास हेजलवुड, स्टार्क, कमिंस जैसे तेज गेंदबाज थे, लेकिन यहां सीन एबोट और एलिस वैसी धार नहीं दिखा पाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ/तनवीर सांघा।

Share With