breaking news

हेमंत सोरेन 1 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, ईडी की रिमांड पर कल फैसला





नई दिल्ली। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 1 दिन और बढ़ा दी गई है। हेमंत सोरेन की रात आज जेल में ही बीतेगी। हेमंत सोरेन को होटवार जेल में ले जाएगा। हालांकि, ईडी की ओर से उनकी 10 दिन की रिमांड की मांग गई थी, लेकिन कोर्ट ने महज एक दिन की रिमांड पर मुहर लगाई है। रिमांड पर शुक्रवार को भी बहस होगी। इसके बाद अदालत अपना फैसला सुनाएगी।

इससे पहले भारी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम विशेष कोर्ट में पहुंची थी। कोर्ट के सामने हेमंत सोरेन ने सिर झुकाया। वहीं, हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। कोर्ट परिसर में उनके समर्थकों ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती दी और तुरंत सुनवाई की अपील की। हालांकि, हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर त्वरित सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इस बीच पिल सिब्बल ने भी हेमंत सोरेन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को भी सुनवाई हो सकती है।

वहीं, विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को लिखे पत्र में साफ किया है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ही मेरे नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है। हमने 47 विधायकों के समर्थन के दावे और 43 विधायकों की साइन का समर्थन पत्र आपको सौंपा है। पिछले 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार नहीं है। इससे असहज स्थिति बनी है। इसलिए अपील करता हूं कि सरकार बनाने के लिए हमें बुलाया जाए।

Share With