breaking news

दिल्ली के श्रवण कुमार बने केजरीवाल, अब तक 76000 बुजुर्गों को कराई तीर्थयात्रा





नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अबतक 78 ट्रेनें जा चुकी हैं। प्रदेश की मंत्री आतिशी ने कहा कि 76,000 बुजुर्गों को यात्रा करा चुके हैं। आतिशी ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर हम तीर्थ के बारे में सोचते भी हैं तो रामेश्वरम की दूरी इतनी ज्यादा है, हमे लगता है कि खर्चा इतना ज्यादा होगा, ऐसे में हम सोच भी नहीं पाते, लेकिन मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की वजह से यह संभव हो सका। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देती हूं।

आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से लगातार हमारी तीर्थयात्रा की ट्रेनें अलग-अलग स्थानों से जा रही हैं। मैं और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रियों को स्टेशन छोड़ने आते हैं। मैं यह देखती हूं कि इन तीर्थयात्रियों में तकरीबन 80 फीसदी महिलाएं होती हैं। यह अपने आप में बहुत खुशी की बात है।

एक महिला अपनी सारी जिंदगी लगा देती है अपने परिवार की सेवा में। महिला अपने आपको परिवार में आखिरी कतार पर रखती हैं। वह सबसे आखिर में खाती हैं, वो नहीं चाहती हैं कि परिवार को कुछ कम पड़ जाए। जब भी किसी खर्चे की बात आती है, कहीं घूमने जाना है तो महिलाएं खुद को कतार में सबसे पीछे रखती हैं। हमारी माता-बहनों को इस तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिल रहा है यह हम सबके लिए खुशी की बात है।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग हर हफ्ते तीर्थ यात्रा वाली ट्रेन जाती है। शिरडी बाबा, हरिद्वार, अयोध्या। हर हफ्ते कहीं ना कहीं कोई ट्रेन जाती है। हर हफ्ते मैं आपसे मिलने के लिए आता हूं। मैं आप लोगों को खुश देखकर थोड़ी खुशी लेने के लिए मैं बहुत आता हूं। रामेश्वर में 780 लोग जा रहे हैं। यह सबसे दूर है। सबसे ज्यादा मांग इसी ट्रेन की रहती है। अबतक 20-22 हजार लोग रामेश्वर की यात्रा कर चुके हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि इतना पैसा कहां से आता है। पैसा इसलिए आता है, क्योंकि अब दिल्ली में ईमानदार सरकार है। हम हर चीज में पैसा बचाते हैं। बचे पैसे से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते हैं।

Share With