breaking news

सीएम भगवंत मान ने बठिंडा थर्मल प्लांट को लेकर किया बड़ा ऐलान, जमीन का इस्तेमाल सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए होगा





चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरु नानक देव थर्मल प्लांट (जीएनडीटीपी) की जमीन को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं। सीएम ने कहा कि जमीन का इस्तेमाल सार्वजनिक परियोजनाओं के लिए किया जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान सीएम मान ने कहा कि वह भूमि के उपयोग के लिए विभिन्न विकल्प तलाशना शुरू कर दें।

इसी के साथ सीएम मान ने एक सीमेंट कंपनी द्वारा इलाके में फैक्ट्री लगाने के दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। फैक्ट्री को लहरा मोहब्बत में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं पीएसईबी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने पंजाब सरकार से सस्ती बिजली मुहैया कराने के लिए रोपड़ में 800 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल थर्मल प्लांट और बठिंडा में 250 मेगावाट का सोलर प्लांट बनाने का अनुरोध किया है।

पीएसईबी इंजीनियर्स एसोसिएशन के चीफ जेएस धीमान ने कहा कि उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान से जीएनडीटीपी, बठिंडा में 250 मेगावाट का सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए कहा है, जो उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली प्रदान करेगा।

पीएसईबी इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय पाल सिंह अटवाल ने कहा कि उन्होंने सीएम से उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रोपड़ में 800 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल इकाई स्थापित करने का भी अनुरोध किया है।

इसके अलावा थर्मल प्लांट की 16.17 एकड़ जगह पर नए बस स्टैंड बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। प्लान के मुताबिक मलोट रोड पर गुरुनानक देव थर्मल प्लांट के सामने पड़ी थर्मल की जमीन पर नया एसी बस स्टैंड बनेगा। जिस पर सीएम ने बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल और भुच्चो मंडी विधायक मास्टर जगसीर सिंह को बस स्टैंड के संबंध में लोगों से फीडबैक लेने को कहा।

Share With