breaking news

सीएम केजरीवाल ने समन का दिया जवाब, बोले- ईडी का रवैया मनमाना और गैर पारदर्शी





नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार आबकारी नीति में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी के समन का जवाब भी दिया है।अरविंद केजरीवाल ने भेजे गए अपने जवाब में कहा है कि दिल्ली में राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के नाते मैं इसमें व्यस्त हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते 26 जनवरी की तैयारियों में भी लगा हुआ हूं। लेकिन, अगर आप कोई सवालों की फेहरिस्त भेजना चाहे तो मैं उनका जवाब दूंगा।

सीएम केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा, मैं आश्चर्यचकित हूं कि आपने मेरी ओर से उठाई गई आपत्ति का जवाब नहीं दिया और पहले के समन से मिलता जुलता समन फिर से भेज दिया। मैं ये मानता हूं कि आपके पास इन समन का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है। सीएम केजरीवाल ने अपने जवाब में आगे कहा, ईडी का व्यवहार मनमाना और गैर पारदर्शी है। पहले की तरह मैं फिर से कहता हूं कि मैं कानून का सम्मान करता हूं और जांच में सहयोग के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, आपकी चुप्पी निहित स्वार्थ की पुष्टि करती है।

मैं कई ऐसे मामले जानता हूं जिसमें समन अपने वाले व्यक्ति के पूछने पर प्रवर्तन निदेशालय ने विस्तृत स्पष्टीकरण दिया है। सीएम केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा है, मैं फिर से आपसे मांग करता हूं कि आप मेरे सवालों का जवाब दें ताकि मैं इस जांच की मंशा दायरे को ठीक से समझ सकूं। हर बार समन मेरे तक पहुंचने से पहले मीडिया में पहुंच जाते हैं, इससे सवाल उठते हैं कि इस समन का उद्देश्य कोई जांच करना है या मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना है।

Share With