breaking news

छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल





रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सुकमा-बीजापुर जिले के करीब टेकलगुड़ेम गांव में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के 14 जवान घायल हैं और 3 जवानों के शहीद होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने टेकलगुड़ेम कैम्प पर हमला किया है। हमले में घायल जवानों को चॉपर से जगदलपुर रेफर किया गया है।

कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ अब भी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ में अर्धसैनिक बलों के तीन जवान मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए हैं।

बता दें कि सुकमा इलाके में लंबे समय से नक्सली गतिविधियां चल रही हैं। इस बीच जगरगुंडा इलाके में नक्सली एक्टिविटी को लेकर जवानों को सूचना मिली थी। इसके बाद से ही जवान इन नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी कड़ी में इलाके के लोगों की मदद के लिए 30 जनवरी को सीआरपीएफ का एक सुरक्षा कैंप भी लगाया गया था। इसी कैंप पर नक्सलियों की पहले से ही नजर थी। मौका मिलते ही नक्सलियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाया और हमला कर दिया।

Share With