breaking news

त्रिपुरा, नागालैंड में फिर खिला बीजेपी का कमल, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी





नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के रिजल्टों की तस्वीर अब करीब-करीब साफ हो गई है। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा की अधिकांश सीटों के परिणाम आ गए हैं। तीनों राज्यों की ज्यादातर सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं। त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है।

त्रिपुरा में बीजेपी अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार करते नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तरफ नागालैंड में भी बीजेपी सहयोगी दल NDPP के साथ मिलकर बहुमत पा चुकी है। उधर, मेघालय में मामला फंसता नजर आ रहा। यहां किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। राज्य में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

त्रिपुरा में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 30 साल से चल रहे लेफ्ट के किले में सेंध लगाते हुए सत्ता पर कब्जा जमाया था। बीजेपी ने 2018 के चुनाव में त्रिपुरा में 36 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार भी यहां बीजेपी का जलवा बरकरार रहा।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी को 32 सीटें मिलती दिख रही हैं। यहां बीजेपी ने 28 सीटें जीत ली हैं और 4 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी त्रिपुरा मोथा पार्टी बनकर सामने आई है। उसके खाते में अब तक 12 सीटें आई हैं और 1 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां सीपीआई 11 सीटों पर सिमटती नजर आ रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने 2 सीटें जीत ली हैं और 1 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

नागालैंड में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी अब तक के नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं। वहीं उसकी सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 21 सीटें जीत चुकी हैं और उसके उम्मीदवार 4 पर आगे चल रहे हैं। कुल मिलकार बीजेपी गठबंधन के खाते में 37 सीटें आती नजर आ रही हैं। राज्य में LJP को 1 सीट, नागा पीपुल्स फ्रंट को 2, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 5 और कांग्रेस के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं।

मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा। मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा की पार्टी एनपीपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। हालांकि वह बहुमत से दूर ही रहती नजर आ रही है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी अब तक के रिजल्ट के मुताबिक एनपीपी को 25 सीटें मिलती दिख रही है। एनपीपी ने 16 सीटें जीत ली हैं और 9 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। यहां टीएमसी को 5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

टीएमसी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 2 पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। यहां यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 9 सीटें जीत ली हैं और 2 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, हमारी पार्टी को वोट देने के लिए हम जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं। हमारे पास कुछ नंबर कम हैं, इसलिए हम अंतिम नतीजे आने का इंतजार कर रहें। तब हम निर्णय लेंगे कि कैसे आगे बढ़ें।

Share With