Jun 09 2023 / 10:41 PM

बिहार: धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोती गई कालिख, विवादित शब्द भी लिखे

Spread the love

पटना। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार की राजधानी पटना मे है। बता दें, धीरेंद्र शास्त्री पटना के पास नौबतपुर में हनुमंत कथा कर रहे है। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आज अंतिम दिन है। इससे पहले मंगलवार की रात को अराजक तत्वों ने उनके पोस्टरों पर कालिख पोती और 420, चोर लिख दिया।

बता दें कि बागेश्वर सरकार के पोस्टर पर कालिख पोतने की साजिश एक जगह नहीं बल्कि शहर के कई हिस्सों में की गई थी और अब प्रशासन की तरफ से पटना में लगे बाबा बागेश्वर के पोस्टर को हटाने का आदेश जारी हो गया है। पटना में बाबा बागेश्वर को लेकर जारी बवाल के बीच प्रशासन ने ये आदेश दिया है।

पटना में बाबा बागेश्वर को लेकर जारी सियासी घमासान और विरोध के बीच आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर दरबार लगाएंगे और हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरेंगे। पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर के दरबार का आज पांचवां और अंतिम दन है। बाबा के दरबार में आज हर दिन से ज़्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है। कई बीजेपी नेता भी बाबा बागेश्वर के दरबार में हाज़िरी लगा सकते हैं। दरबार के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बाबा को छोड़ने एयरपोर्ट जाएंगे।

Chhattisgarh