breaking news

उदयनिधि के ‘सनातन’ वाले बयान पर बोले बागेश्वर बाबा- ये रावण के खानदान के लोग





नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर बवाल मचा हुआ है। सनातन धर्म को लेकर की गई उनकी टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से करते हुए कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि के बयान पर अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भड़क गए। साथ ही उन्होंने उदयनिधि को रावण के खानदान का बता दिया।

बता दें कि बागेश्वर बाबा इन दिनों राजस्थान के सीकर में कथा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की उदयनिधि ने देश के सनातनियों के दिलों पर चोट पहुंचाई है। बागेश्वर बाबा ने कहा की ये रावण के खानदान के लोग हैं। राम के देश में सनातन तब तक रहेगा जब तक इस भूमि पर जल रहेगा और सूर्य रहेगा। ऐसे लोग बहुत आए और चले गए, लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया।

बता दें कि एक दिन पहले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को ‘समानता एवं सामाजिक न्याय’ के खिलाफ बताते हुए कहा था कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिये।

Share With