breaking news

पश्चिम बंगाल में क्रैश हुआ वायुसेना का लड़ाकू विमान, पायलट सुरक्षित





नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा एयरबेस पर मंगलवार को वायुसेना के प्रशिक्षण के दौरान एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पासवर्ती डायसा इलाके के धान के खेत में जा गिरा। पायलट ने पैराशूट की मदद से कूदकर जान बचाई। विमान अपरान्ह 3.35 बजे खेत में गिरा। उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। विमान के हादसे की वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

बता दें कि कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन पश्चिम बंगाल राज्य के मिदनापुर पश्चिम जिले में स्थित खड़गपुर के पास एक भारतीय वायु सेना बेस है। इससे पहले दिसंबर 2023 में तेलंगाना के मेडक जिले में भी भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई थी। ये हादसा डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी के पास हुआ था। इसमें एक कैडेट पायलट और ट्रेनर था।

Share With