breaking news

IND vs AFG: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इब्राहिम जादरान बने कप्तान





भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। सीरीज शुरू होने के पांच दिन पहले अफगानिस्तान ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यूएई के खिलाफ अफगानिस्तान को 2-1 से सीरीज जिताने वाले इब्राहिम जादरान भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान के कप्तान बने रहेंगे।

टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में होगा। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 17 जनवरी को बेंगलूरू में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में दो बदलाव हुए हैं। मुजीब उर रहमान हाल ही में यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। वह वापसी कर रहे हैं। वहीं, इकराम अलीखिल यूएई के खिलाफ रिजर्व खिलाड़ी थे, वह अब बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मुख्य टीम में हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अफगानिस्तान के नियमित टी20 कप्तान राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह किसी भी मैच में शामिल नहीं होगें। उन्होंने हाल पीठ की सर्जरी कराई थी और वह इस चोट से उबर रहे हैं।

हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी काफी अहम होने वाली है। खासकर टीम इंडिया के लिए। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए भारतीय टीम के सिर्फ यही 3 मुकाबले बचे हैं।

अफगानिस्तान टीम-
इब्राहिम जादरान (कप्तान, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमौलाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क्वैश अहमद, गुलबदीन नईब, राशिद खान।

Share With