Breaking News

अमेरिका से ट्रेड डील को लेकर पीयूष गोयल की दो टूक- किसी तरह के दबाव में समझौता नहीं करता भारत

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अभी भी बातचीत जारी है। वहीं जर्मनी में आयोजित बर्लिन संवाद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेड डील को लेकर दो टूक शब्दों में कहा है कि भारत कभी जल्दबाजी में आकर कोई डील नहीं करता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी तरह के दबाव में आकर या समय सीमा रखकर अथवा बंदूक तानकर सौदे नहीं करते हैं। टैरिफ को लेकर गोयल बोले, भारत नए बाजारों को तलाश रहा है और हम घरेलू अर्थव्यवस्था से बेहतर मांग की उम्मीद कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारी टीमें सक्रिय हैं। हाल ही में भारत के वाणिज्य सचिव अमेरिका आए थे और उन्होंने अपने समकक्षों से मुलाकात की थी। हम अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत जारी रखे हुए हैं और वार्ता आगे बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम एक निष्पक्ष और न्यायसंगत समझौते की दिशा में काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका लगातार भारत पर इस बात के लिए दबाव बना रहा है कि वो रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे।

पीयूष गोयल की इस बात को स्पष्ट शब्दों में भारत सरकार की तरफ से अमेरिका को जवाब के तौर पर माना जा रहा है। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस विषय में बात हुई है और मोदी ने उनको आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदता। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात का पूरी तरह से खंडन किया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया था कि मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button