Breaking News

दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा, 4 मंजिला बिल्डिंग गिरने से 6 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जहां रात 3 बजे के करीब 4 मंजिला इमारत गिर गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इमारत ढहने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 24 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। इस बिल्डिंग मे कई परिवार रहते थे। एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीम लगातार 6 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन मे जुटी हुई है।

इमारत गिरने से लगभग 24 लोग मलबे में दब गए। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 10 लोगों को निकाला जा चुका है और 10 के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।

दिल्ली दमकल सेवा के एक कर्मी ने बताया कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान के गिरने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह चुकी थी और लोग मलबे में फंसे हुए थे। एनडीआरएफ, दिल्ली दमकल सेवा लोगों को बचाने का काम कर रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी धूल भरी आंधी के कारण मधु विहार पुलिस थाने के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई थी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे।

 

Related Articles

Back to top button