Dec 12 2023 / 1:07 AM

वैक्सीन मिलने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने शेयर की हनुमान जी फोटो, पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

Spread the love

नई दिल्ली। भारत देश में बनी कोरोना वैक्सीन ब्राजील पहुंच गई है। जिससे अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश में जिंदगियां बचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। कोरोना वैक्सीन के भारत से ब्राजील के लिए रवाना होने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने एक ट्वीट किया।

इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए हनुमान जी की तस्‍वीर शेयर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद कहा।

ब्राजील के राष्ट्रपति जैर एम बोलसोनारो ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ब्राजील इस महामारी के दौर में आपकी आप जैसे महान साथी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा है। कोरोना वैक्सीन को भारत से ब्राजील पहुंचाने के लिए धन्यवाद।’

वहीं पीएम मोदी ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, यह सम्मान हमारा है कोविड-19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राजील के एक विश्वसनीय भागीदार है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हेल्थकेयर पर अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।

Chhattisgarh