Sep 23 2023 / 11:06 PM

पाकिस्तान: इमरान खान के बाद पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी गिरफ्तार

Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कुरैशी को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया। इस बात की पुष्टि उनकी पार्टी के महासचिव उमर अयूब खान ने की है।

पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को एक बार फिर गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है। यह कहा गया कि उन्हें संघीय राजधानी में उनके आवास से पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने हिरासत में ले लिया। पीटीआई के घटनाक्रम के अनुसार, क़ुरैशी को आगे की पूछताछ के लिए संघीय जांच एजेंसी के मुख्यालय ले जाया जा रहा था।

दरअसल, शाह महमूद कुरैशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद घर लौटे थे, तभी पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया गया। एफआईए ने साइफर की चल रही जांच के सिलसिले में सीक्रेट दस्तावेज लीक करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है। इमरान की पार्टी पीटीआई का आरोप है कि इसमें इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से धमकी दी गई थी। यह सब उसी का परिणाम है।

बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान को तीन साल की कैद हुई है। वर्तमान में इमरान खान जेल में हैं। अदालत के फैसले के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को इस्लामाबाद पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें लाहौर से इस्लामाबाद भेजा गया है।

Chhattisgarh