Oct 04 2023 / 6:10 AM

अफगानिस्तान: काबुल में मस्जिद के पास धमाका, 4 लोगों की मौत, 10 घायल

Spread the love

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास बड़ा धमाका हुआ है। धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ सकती है। बता दें कि हादसा जुमे की नमाज के ठीक बाद हुआ है। गृहमंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, विस्फोट मस्जिद के पास मुख्य सड़क पर हुआ।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, इबादत के बाद जब लोगों ने मस्जिद से बाहर आना शुरू किया तभी विस्फोट हो गया। मालूम हो कि इससे पहले भी बीते कई शुक्रवार को काबुल में ब्लास्ट हो चुका है। इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Chhattisgarh