पाकिस्तान: क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, 2 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार सुबह पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में जबरदस्त बलास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 2 यात्रियों की मौत की खबर सामने आई है। 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हताहतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार यह बम ब्लास्ट तब हुआ, जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।
बताया जा रहा है कि बम धमाका ट्रेन की बोगी नंबर 6 में हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बम धमाका किन वजहों से हुआ, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जाफर एक्सप्रेस में धमाके का यह दूसरा मामला है। पिछले महीने ही इस ट्रेन में ऐसा ही एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस ब्लास्ट से जाफर एक्सप्रेस के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए थे।
कुछ जगह घायलों की संख्या आठ बताई जा रही है जो बढ़ भी सकती है। सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे के आसपास घेराबंदी और सुरक्षाकर्मियों को देखा जा सकता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल के समय में आतंकी हमले काफी बढ़ने लगे हैं। ज्यादातर हमले पाकिस्तानी तालिबान द्वारा किए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान की एक मस्जिद में धमाका हुआ था। इस आत्मघाती हमले में भी कई लोगों की जानें गई थीं।