Oct 04 2023 / 3:20 AM

अनवर-उल-हक काकर बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री

Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में संसद भंग होने के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। इस बीच पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। विपक्षी नेता राजा रियाज ने बताया कि सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। बीते दिनों शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अनवर उल हक ब्लूचिस्तान के रहने वाले हैं।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि अनवर-उल-हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। वे बलूचिस्तान के सांसद सीनेटर हैं। पीएम शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच दूसरे दौर के विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बैठक के बाद राजा रियाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुआ कहा कि आपसी परामर्श के बाद हमलोग इस नतीजे पर पहुंचे कि एक छोटे प्रांत से कार्यवाहक प्रधानमंत्री होगा। इस पर उन्होंने काकर के नाम पर सहमति जताई, जिसे मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस चिट्ठी के जरिये उन्हें और विपक्ष के नेता को 12 अगस्त तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में एक व्यक्ति का नाम सुझाने की याद दिलाई थी। साथ ही इसमें कहा गया था कि अनुच्छेद 224ए के तहत नेशनल असेंबली के भंग होने के 3 दिन के अंदर उन्हें अंतरिम पीएम के नाम का प्रस्तावित करना अनिवार्य है।

Chhattisgarh