कनाडा: टोरंटो में सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत

टोरंटो। कनाडा के टोरंटो शहर में एक बड़े सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है, जिसमें पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। भारत के हाई कमिश्नर अजय बिसारिया ने बताया कि यहां 13 मार्च शनिवार को एक सड़क हादसे में पांच भारतीय छात्रों की मौत हो गई।
वहीं दो छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इनका इलाज वहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के काउंसलेट जनरल के सदस्य भारतीय छात्रों के परिजनों के संपर्क में बने हुए हैं और उनको हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।