Dec 09 2023 / 1:44 AM

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई गाड़ियों में लगाई आग

Spread the love

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हावड़ा में झड़प हो गई है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी की ओर हमला किया गया है। वहीं इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगाने की भी बात कही जा रही है।

इस हमले के बारे में भाजपा के स्थानीय नेता का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर आज हमला किया गया। अगर टीएमसी इस तरह की राजनीति करना चाहती है, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। बता दें कि आज पीएम मोदी बंगाल दौरे पर आने वाले हैं, इस बीच राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी और बीजेपी के बीच भिड़ंत हो गई है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। बताते चलें कि नेताजी की जयंती को केंद्र सरकार पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है। इस मौके पर पीएम मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पीएम भाषण भी देंगे।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में एक मंच पर होने वाले हैं। दरअसल, कोलकाता में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को न्यौता दिया था, जिसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी और टीएमसी में भिड़ंत हुई हो। बल्कि कई बार दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में पूर्वी मिदनापुर जिले के खेजुरी में बीजेपी और टीएमसी कैडर आपस में भिड़ गए थे। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की रैली से पहले ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी।

Chhattisgarh