Sep 23 2023 / 10:48 PM

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज समाज के सभी वर्गो की सहभागिता से होंगे जगह-जगह योग के कार्यक्रम

Spread the love

ऐतिहासिक स्थल लालबाग परिसर में होगा मुख्य कार्यक्रम

इंदौर। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जगह-जगह योग के कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक स्थल लालबाग परिसर में आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ठी सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और विधायक श्रीमती मालिनी गौड सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा तथा अन्य नागरिक शामिल होंगे।

लालबाग परिसर में प्रातः ठीक 6:00 बजे से एकत्रीकरण प्रारंभ होगा। ठीक 7 बजे से योग कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जिला आयुष विभाग इन्दौर के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान, परमानन्द योगा इंस्टिट्यूट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, प्रत्यांश कालेज ऑफ नर्सिंग, आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से किया जाएगा। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इन्दौर संकुल में कार्य करने हेतु महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु अपराजिता महिला संघ को सूचीबद्ध किया गया है, इसी परियोजना के अंतर्गत इन्दौर जिले के में स्थित केशर पर्वत ग्राम गवली पलासिया, ओल्ड महू मानपुर रोड महू जिला इन्दौर पर 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा।

जन-जागरूकता अभियान चला कर आयुष विभाग द्वारा अनेकों-अनेक लोगों को जोड़े जाने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। समस्त आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी के साथ संभागीय और जिला आयुष अधिकारियों को पत्र लिख कर सामूहिक प्रयास करने के निर्देश जारी किये हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये कई संगठन भी ग्राम स्तर तक इसके लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन हार्टफुलनेस संस्थान प्रत्येक गाँव में योग एवं ध्यान के कार्य लगातार कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में इस वर्ष ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस थीम पर संस्थान ने अपनी गतिविधियाँ जन-अभियान परिषद के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में शुरू की है। हार्टफुलनेस संस्थान ने जन-अभियान परिषद के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान भी शुरू किया है। अभियान के माध्यम से एकात्म की अवधारणा के साथ ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता, उत्तम स्वास्थ्य और तनाव से मुक्ति कराते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में योग शैली को विकसित किया जा रहा है। स्वयंसेवी संगठनों द्वारा ग्राम स्तर पर योग एवं ध्यान के कम से कम 3 सत्र कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

आयुष विभाग द्वारा जन-समुदाय को 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये https://yogmahotsavmp.in/ वेबसाइट पर पंजीकृत भी किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इन्हें सहभागिता के लिये ई-प्रमाण-पत्र भी जारी किये जायेंगे। आयुष विभाग ने संस्थानों के साथ एमओयू भी किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्थान के सहयोग से किये जाने वाले सामूहिक योग की गतिविधि के वीडियो एवं फोटोग्राफ www.merilife.org पर अपलोड किये जाने के निर्देश आयुष विभाग द्वारा दिये गये हैं।

Chhattisgarh