कल निकलेगी बाबा महाकाल की सातवीं सवारी, जटाशंकर स्वरूप में प्रजा को देंगे दर्शन, स्कूलों में अवकाश घोषित

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की कल सोमवार को सातवीं सवारी निकलेगी। सवारी में चांदी का जटाशंकर के स्वरूप में प्रजा को दर्शन देंगे। सवारी शाम 4 बजे मंदिर से निकलना शुरू होगी। नागपंचमी पर्व के महासंयोग में यह सवारी निकलेगी जिसे देखने के लिए लाखों लोग उमड़ेंगे।
वहीं नागपंचमी और सावन की सवारी के मद्देनजर उज्जैन शहर क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में सोमवार 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के मुताबिक कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार 21 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को सावन की सातवीं सवारी निकलेगी। वहीं सुबह से महाकाल की सवारी के साथ ही कल नागपंचमी महापर्व का महासंयोग भी बन रहा है। ऐसे में देश व दुनियाभर से आने वाले लाखों लोग परंपरागत सवारी मार्ग पर सवारी देखने के लिए भी उमड़ेंगे। प्रशासन को इतनी भीड़ को संभालना चुनौती रहेगी। सारी चीजों को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने ये आदेश निकाला है।