मुख्यमंत्री श्री चौहान से नगरीय निकाय के अध्यक्षों ने भेंट की

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुख्यमंत्री निवास पर समत्व भवन में प्रदेश की नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्षों ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को नगरपालिका और नगर परिषदों के अध्यक्षों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि लोकतंत्र में सुप्रीम होता है। आप की विभिन्न कठिनाइयों को दूर करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। सभी समस्याओं का गंभीरता से निराकरण होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय निकायों के अध्यक्षों का स्वागत किया।